राम-राम बस सीताराम

चित्र गूगल से साभार भव्य सुशोभित मंदिर सुंदर अद्भुत अनुपम ललित ललाम आज अयोध्या हर्षित होती पुण्य पावनी राघव धाम। नागर शिल्प मनोहर मंदिर मंडप जिसमें दिखते पाँच स्तंभों पर देव विराजें भित्ति चमकें जैसे काँच अष्टकोणीय गर्भ गृह में बाल रूप के शोभित राम आज अयोध्या................। तीन तलों का बना भवन ये स्वर्ण शिखर के शीश तने द्वार-द्वार पर बनी रंगोली देख दीवाली आज मने झूम रहे भारत के वासी देखो पूर्ण हुआ शुभ काम आज अयोध्या...............। बाल राम की छवि अनोखी नैन तकें निशदिन अविराम राम रमें अब जग जीवन में राम राम बस सीता राम राम नाम की महिमा व्यापक राम चरण में कर विश्राम आज अयोध्या.................। अभिलाषा चौहान