संदेश

नवंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तो असली दीवाली

चित्र
दिल के दीप जलें जब सबके तो आए खुशहाली  सुप्त भाव जब जगमग हों तो असली दीवाली दीपों से रोशन घर आंगन मन में घिरा अंधेरा अपनी-अपनी लक्ष्मण रेखा हो बस तेरा-मेरा दृष्टि बाधित गूंगे-बहरे हाथों लिए कुदाली दिल जलते पर पीर न प्यारी शूल चुभा खुश होवें अपने घर को रोशन कर लें चैन इसी में खोवें बदली-बदली समय की धारा बढ़ती बस बदहाली गली-मोहल्ले और चौबारे रोशन हो जब फिर से दीन दुखी की समझें पीड़ा दिल मिल जाएं दिल से दीप से दीप जलें घर-घर में दीवाली हो निराली । अभिलाषा चौहान