बना मंदिर सुहाना है






बदलते भाग्य भारत के
बना मंदिर सुहाना है
स्वप्न जो था कभी मुश्किल
हुआ अब वो पुराना है।

उमड़ते हर्ष के बादल
झड़ी आँसू की लगती है
पधारे राम फिर कोशल
दीवाली देख मनती है
सभी भूले हैं सुध-बुध आज
अवध को जो सजाना है।
स्वप्न जो था कभी मुश्किल
हुआ अब वो-----------।


उछलती सरयू देखो आज
चरण उनके पखारेगी
छँटेंगे सारे अँधियारे
कृपा प्रभु की निखारेगी
हुआ वनवास अब पूरा
जगत को ये दिखाना है 
स्वप्न जो था कभी मुश्किल
हुआ अब वो-----------।

प्रतीक्षा आज शबरी की 
हुई  है पूर्ण जग जाने
अहिल्यायें हुईं जीवित
रज पग राम की पाने
बने श्री राम ही आदर्श
उन्हें अपना बनाना है 
स्वप्न था जो कभी मुश्किल
हुआ अब वो------------।


अभिलाषा चौहान 







टिप्पणियाँ

  1. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों के आनन्द में" रविवार 21 जनवरी 2024 को लिंक की जाएगी ....  http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद! !

    जवाब देंहटाएं
  2. राममय हुई धरती सारी
    महा उत्सव की करो तैयारी बहुत खूब अभिलाषा जी....

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सवैया छंद प्रवाह

जिसे देख छाता उल्लास

सवैया छंद- कृष्ण प्रेम