दास्तां ए दर्द

कुछ टूट गया
कुछ छूट गया
रब रूठ गया
सब छूट गया
रिश्ता दिल का
दिल से ही था
तुम जब से गए
दिल टूट गया
दिल के टुकडे
अब जुडते नहीं
हम हंसते हैं पर
हंसते नहीं
एक सूनापन
एक खालीपन
हर पल हमको
तडपाता है
अब कैसे तुम्हें
हम बतलाएं
हम पर क्या
है बीत रहा
लगता है कुछ
अंदर अंदर
दरक रहा औ
टूट रहा
मुश्किल है जीना
लेकिन फिर भी
जीवन हम जीते हैं
कुछ भी नहीं
अब पास मेरे
हाथ हमारे रीते हैं
रिश्ता दिल का
अब दर्द से है
ये दर्द बडे़
बेदर्द से है ।

अभिलाषा चौहान




चित्र गूगल से साभार 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिसे देख छाता उल्लास

सवैया छंद प्रवाह

देखूं आठों याम