सब भूले वो गीत सुहाना






भौतिकता की चकाचौंध में,

सब भूले वो गीत सुहाना

वो चूल्हे को बैठ घेरकर

माँ की सेंकी रोटी खाना।


कब देखी थी वो पगडंडी

जो खेतों के बीच खड़ी थी

कहाँ गई वो सखी सहेली

जो झूले के लिए लड़ी थी

भूल गए वो गुड्डे -गुड़िया

बिसर गया वो ब्याह रचाना।

वो चूल्हे.....................।।


नीम निबौली कच्ची अमियाँ

खट्टी-मीठी इमली खाना

घर-घर की टूटी दीवारें

छत से छत का बात बनाना

प्रेम की धारा बहती अविरल

जिसमें मिलकर रोज नहाना

वो चूल्हे के पास...............।।


अंतर्मन में कसक उठी है

बचपन की वो याद पुरानी

दादी-नानी की गोदी में

सुनते बैठे रोज कहानी

यूँ भी कश्ती भूल गई है

कागज वाली आज ठिकाना

वो चूल्हे के पास बैठकर

माँ की सेंकी रोटी खाना।।



अभिलाषा चौहान 


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिसे देख छाता उल्लास

सवैया छंद प्रवाह

देखूं आठों याम