नव विहान

सभी विद्वजनों और साथी मित्रों को नववर्ष की मंगलमय शुभकामनाएँ।आस-विश्वास, सुख-स्वास्थ्य,धन-धान्य,उन्नति एवं समृद्धि सभी के जीवन में पदार्पण करें।




अंधकार चीरती ,भानु की पहली किरण।

बीतती विभावरी,कलुषता का है मरण। 


पुष्प डाल खिल उठे,वृक्ष पात झूमते।

शंख की निनाद से, मंदिर भी गूँजते।

उठ चले चरण सभी,देख नव विहान में।

ऋषि-संत भी लगे,योग तप-ध्यान में।

सुखद भोर आ गई,दुख का अब हो हरण।

अंधकार चीरती...............


जिंदगी से प्रीत हो,आस का नवगीत हो।

दूसरों के दुख हरें, अब चले यह रीत हो।

कष्ट बेबसी मिटे, जिंदगी ना भार हो।

भेदभाव ऊंच-नीच,मन से अब बिसार दो।

कर्म का ही धर्म हो,लक्ष्य का करो वरण।

अंधकार चीरती.....................


लक्ष्य हो विकास का,मिटे नाम विनाश का।

स्वावलंब उर बसे,फल मिले प्रयास का।

विरोध भाव दूर हो,समत्व का प्रसार कर।

चुनौतियों से लड़ सदा,सत्य को विचार कर।

हार-जीत त्याग कर, सुपंथ पर धरो चरण।

अंधकार चीरती....................


पत्थरों में बीज रोप,चेतना की हो फसल।

दीप जो न जल सके,लौ जले वहीं असल।

कुरीतियों की दीमकें, रूढ़ियों के हैं जो घुन।

है पुकार काल की,मिटा इन्हें, यही हो धुन।

जगमगा गगन उठे,नाचती रहे धरण।

अंधकार चीरती...................


दीन-दुखी हीन को,अंक में समेट लो।

सिसकते इन कंठ को,हास के अब गीत दो।

नवल इस विहान में,नवल सब विचार हों।

शक्ति श्रम क्रांति से,जग को अब उबार लो।

करुणा दया प्रेम का,करते चलें हम वरण।

अंधकार चीरती...................


     ©️ अभिलाषा चौहान 













टिप्पणियाँ

  1. वाह!सखी ,बहुत सुन्दर सृजन !नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं🌷🌷🌷🌷

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही सुन्दर रचना नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सहृदय आभार सादर नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

      हटाएं
  3. नए साल का इतना सुन्दर स्वागत और ऐसी शुभकामनाएँ ! वाह अभिलाषा जी !
    नव-वर्ष की आपको भी शुभकामनाएँ !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपकी प्रेरणादायक प्रतिक्रिया हेतु सहृदय आभार आदरणीय सादर

      हटाएं
  4. वाह!सखी सरस सुंदर कोमल मंगलकारी आशावादी भावों का श्र्लाघनीय सृजन।
    आपको भी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 🌷🌷🌷।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपकी प्रेरणादायक और उत्साह वर्धक प्रतिक्रिया हेतु सहृदय आभार सखी सादर

      हटाएं
  5. सुंदर भावों से सुसज्जित अभिव्यक्ति ।।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सहृदय आभार आदरणीया आपका ब्लॉग पर आना और आपकी प्रतिक्रिया पाना ही रचना को सार्थक कर देता है। सादर

      हटाएं
  6. वाह।
    अद्भुत सौंदर्य लिए रचना ।
    नव वर्ष पर आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं 💐💐

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सहृदय आभार सखी इतनी सुन्दर और प्रेरणादायक प्रतिक्रिया पाकर रचना सार्थक हुई सादर

      हटाएं
  7. नव वर्ष की शुभकामनाएं अभिलाषा जी आपकी लेखनी को प्रणाम

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सहृदय आभार सखी आपकी प्रतिक्रिया मेरी रचना को सार्थक करती है,सादर

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिसे देख छाता उल्लास

सवैया छंद प्रवाह

देखूं आठों याम