कब रघुनंदन आ पीर हरें

 



व्यथित वियोगिनी हैं जानकी
कब रघुनंदन आ पीर हरें
हनुमत लेकर गए निशानी
यह सोच-सोच मन धीर धरें।

घड़ियाँ लगती सदियों जैसी
धरती अंबर क्यों हुए विलग
नदिया के दो बने किनारे
ये मिलन अधूरा जाने जग
अम्बुधि की लहरें उद्वेलित
उमड़-घुमड़ देखो नैन झरें
हनुमत लेकर गए निशानी
यह सोच-सोच मन धीर धरें।


आस मिलन की जाग रही है
जब पवन सुनाती संदेशा
सूर्य-चंद्र भी दिखें प्रफुल्लित
फिर कब आएगा पल ऐसा
एक मिलन के साक्षी बनकर
अखिल भुवन के संत्रास तरें
हनुमत लेकर गए निशानी
यह सोच-सोच मन धीर दरें।


वारिध हठी बँधे कब बंधन
सब पत्थर तल में डूब चले
राम-नाम की महिमा अतुलित
जब जाना उसने हाथ मले
बाँध उर्मियाँ फिर सागर की
नलनील सेतु निर्माण करें।
हनुमत लेकर गए निशानी
यह सोच-सोच मन धीर धरें।

अभिलाषा चौहान







टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिसे देख छाता उल्लास

सवैया छंद प्रवाह

देखूं आठों याम