अवसर देखें करते घात

 आल्हा छंद


सपने सुंदर दिखे सलोने,
कब पूरे होते हर बार।
दाल कभी जो दिखती थाली,
तो रोटी की मारामार।।

मुट्ठी में पैसे आते बस,
झोली भर कर ले सरकार।
जीवन की आपाधापी में,
खुशियों की होती है हार।।

खाली बर्तन खाली मन है,
चिंता मुफ्त मिले हर बार।
रोगों से घिरते लोगों की
नैया कैसे लगती पार।।

घर बिकता बिकते हैं सपने,
लुट जाता सारा संसार।
वादों पर बस जीवन चलता,
जीना दोधारी तलवार।।

दो पाटों में पिसे आदमी,
छोड़े बैठा जीवन आस।
भ्रष्ट बुनें मकड़ी सा जाला,
उसकी कैसे बुझती प्यास।।

सुख-सुविधा की बातें करते,
कानों तक कब पहुँचे बात
माना  जिनको अपना हमने
अवसर देखे करते घात।



अभिलाषा चौहान

टिप्पणियाँ

  1. नमस्ते,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा शनिवार (27 -11-2021 ) को 'भाईचारा रहे, प्रेम का सागर हो जग' (चर्चा अंक 4261) पर भी होगी। आप भी सादर आमंत्रित है।

    चर्चामंच पर आपकी रचना का लिंक विस्तारिक पाठक वर्ग तक पहुँचाने के उद्देश्य से सम्मिलित किया गया है ताकि साहित्य रसिक पाठकों को अनेक विकल्प मिल सकें तथा साहित्य-सृजन के विभिन्न आयामों से वे सूचित हो सकें।

    यदि हमारे द्वारा किए गए इस प्रयास से आपको कोई आपत्ति है तो कृपया संबंधित प्रस्तुति के अंक में अपनी टिप्पणी के ज़रिये या हमारे ब्लॉग पर प्रदर्शित संपर्क फ़ॉर्म के माध्यम से हमें सूचित कीजिएगा ताकि आपकी रचना का लिंक प्रस्तुति से विलोपित किया जा सके।

    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।

    #रवीन्द्र_सिंह_यादव

    जवाब देंहटाएं
  2. जीवन की आपाधापी में खुशियों की होती है हार। कैसे सच्चे बोल निकले हैं अभिलाषा जी आपके अंतर से! यह नग्न सत्य है जिसे यदि कोई देखकर भी अनदेखा करे तो उसकी आंखों का होना ही व्यर्थ है। सच्चा कवि वही है जो बिना भय अथवा प्रलोभन के यथार्थ को अपनी काव्य-रचना द्वारा प्रस्तुत करे। इसी में उसके कवित्व की सार्थकता है। इस कसौटी पर आप खरी उतरी हैं।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आदरणीय 🙏
      आपकी प्रतिक्रिया सदा की तरह सुप्त मन में आस की किरण जगा देती है ।आप रचना के मर्म को जिस तरह से समझते हैं वो मेरे लिए वरदान की तरह है ,इससे और बेहतर करने की लालसा बलवती होती है।आपकी आभार प्रकट करती हूँ कि आप सदैव प्रेरणा स्रोत बनते हैं,इसी तरह अपना स्नेहाशीष बरसाते रहें।आप जैसे साहित्य प्रेमी के लिए के धन्यवाद का शब्द पर्याप्त नहीं है।सादर

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सवैया छंद प्रवाह

जिसे देख छाता उल्लास

सवैया छंद- कृष्ण प्रेम