नेह कली मुरझाती है।


विरह वेदना बदली बनकर

हृदय गगन में छाती है

प्रीत दामिनी सी मन में तब

कड़क-कड़क गिर जाती है।।


सूने से इन नयनों से जब

पीड़ा छलके गगरी सी

बुनती हूँ सपनों के जाले

उलझी-उलझी मकड़ी सी

रंग नहीं कोई जीवन में

रजनी घिर कर आती है।

प्रीत दामिनी सी मन में तब

कड़क-कड़क गिर जाती है।

विरह-------------------।।


धूप समान सुलगता ये तन 

भाव सुलगते अंगारे

वनवासी सा प्रेम हुआ है

गए साथ हैं सुख सारे

स्मृतियों के कानन में जैसे

हिरनी राह न पाती है।

प्रीत दामिनी सी मन में तब

कड़क-कड़क गिर जाती है।

विरह------------------।।


मंथन मन का करते-करते

गरल हाथ में आया है

पीकर प्यास बुझेगी कैसे

हृदय बहुत घबराया है

झोली भरकर कंटक पाए

नेह कली मुरझाती है

प्रीत दामिनी सी मन में तब

कड़क-कड़क गिर जाती है।

विरह--------------------।।



अभिलाषा चौहान

स्वरचित मौलिक






टिप्पणियाँ

  1. मंथन मन का करते-करते
    गरल हाथ में आया है
    पीकर प्यास बुझेगी कैसे
    हृदय बहुत घबराया है
    झोली भरकर कंटक पाए
    नेह कली मुरझाती है
    प्रीत दामिनी सी मन में तब
    कड़क-कड़क गिर जाती है।
    बहुत मार्मिक सृजन प्रिय अभिलाषा जी।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर !
    बरबस ही प्रसाद की पंक्तियाँ याद आ गईं -
    इस करुणाकलित ह्रदय में क्यों विकल रागिनी बजती
    क्यों हाहाकार स्वरों में वेदना असीम गरजती

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Gopesh Mohan Jaswal सहृदय आभार आदरणीय 🙏 आपकी प्रतिक्रियाएं भले ही कभी-कभी मिले पर मन में उत्साह का सृजन करती हैं और भी अच्छा करने की प्रेरणा देती है ।आपका पुनः धन्यवाद 🙏🙏 कभी-कभी मनोबल बढ़ाने के लिए अपनी ऊर्जावान प्रतिक्रियाएं अवश्य देते रहिए।🙏🙏 सादर

      हटाएं
  3. ऐसी छंदबद्ध कविता को रचने की प्रतिभा तो जन्मजात होती है अनुराधा जी । मन भर आया पढ़कर ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सहृदय आभार आदरणीय 🙏 सादर आपकी इतनी अच्छी प्रतिक्रिया पाकर उत्साहवर्धन हुआ।

      हटाएं
  4. धूप समान सुलगता ये तन

    भाव सुलगते अंगारे

    वनवासी सा प्रेम हुआ है

    गए साथ हैं सुख सारे

    स्मृतियों के कानन में जैसे

    हिरनी राह न पाती है।

    प्रीत दामिनी सी मन में तब

    कड़क-कड़क गिर जाती है..पढ़कर लगा जैसे हाई स्कूल के परीक्षा कक्ष में बैठी हूँ..और भावार्थ लिखना है..नायाब पंक्तियाँ..सुन्दर कृति..

    जवाब देंहटाएं
  5. सहृदय आभार आदरणीया 🙏 इतनी सुन्दर प्रतिक्रिया पाकर मैं धन्य हुई।

    जवाब देंहटाएं

  6. जय मां हाटेशवरी.......

    आप को बताते हुए हर्ष हो रहा है......
    आप की इस रचना का लिंक भी......
    28/02/2021 रविवार को......
    पांच लिंकों का आनंद ब्लौग पर.....
    शामिल किया गया है.....
    आप भी इस हलचल में. .....
    सादर आमंत्रित है......


    अधिक जानकारी के लिये ब्लौग का लिंक:
    https://www.halchalwith5links.blogspot.com
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सवैया छंद प्रवाह

जिसे देख छाता उल्लास

सवैया छंद- कृष्ण प्रेम