जिंदगी सिगरेट- सी
धीमे-धीमे सुलगती,
जिंदगी सिगरेट-सी।
तनाव से जल रही,
हो रही धुआं-धुआं।
जिंदगी सिगरेट-सी,
दुख की लगी तीली !
भभक कर जल उठी,
घुलने लगा जहर फिर!
सांस-सांस घुट उठी,
जिंदगी सिगरेट- सी ।
रोग दोस्त बन गए,
फिज़ा में जहर मिल गए।
ग़म ने जब जकड़ लिया,
खाट को पकड़ लिया।
मति भ्रष्ट हो चली,
जिंदगी सिगरेट- सी।
धीमे-धीमे जल उठी,
फूंक में उड़े न ग़म!
खुशियों का निकला दम!
क्लेश-कलह मच गया,
सबकुछ ही बिखर गया।
बात हाथ से निकल गई,
जिंदगी सिगरेट सी,
अंततः फिसल गई।
अभिलाषा चौहान
स्वरचित मौलिक
जिंदगी सिगरेट-सी।
तनाव से जल रही,
हो रही धुआं-धुआं।
जिंदगी सिगरेट-सी,
दुख की लगी तीली !
भभक कर जल उठी,
घुलने लगा जहर फिर!
सांस-सांस घुट उठी,
जिंदगी सिगरेट- सी ।
रोग दोस्त बन गए,
फिज़ा में जहर मिल गए।
ग़म ने जब जकड़ लिया,
खाट को पकड़ लिया।
मति भ्रष्ट हो चली,
जिंदगी सिगरेट- सी।
धीमे-धीमे जल उठी,
फूंक में उड़े न ग़म!
खुशियों का निकला दम!
क्लेश-कलह मच गया,
सबकुछ ही बिखर गया।
बात हाथ से निकल गई,
जिंदगी सिगरेट सी,
अंततः फिसल गई।
अभिलाषा चौहान
स्वरचित मौलिक
वाह!!सखी ,बहुत खूब !!
जवाब देंहटाएंधीमे-धीमे सुलगती
जिंदगी सिगरेट सी ....
अभिलाषा जी आपने अपने रचना के माध्यम से सिगरेट के धुएं में पल -पल नरक होती जिंदगी पर करारा व्यंग किया है ।
जवाब देंहटाएंसहृदय आभार सखी,सादर
हटाएंबहुत सुन्दर सृजन दी जी
जवाब देंहटाएंसादर
सहृदय आभार प्रिय,सादर
हटाएंसहृदय आभार सखी,सादर
जवाब देंहटाएंवाह!!!
जवाब देंहटाएंजिन्दगी सिगरेट सी दुख और गमों की आग में झुलसती...
सहृदय आभार सखी,सादर
हटाएं