ये दुनिया एक छलावा

ये भौतिक चकाचौंध
ये चमकती दुनिया
है एक छलावा;
कहां देती है ये
मानसिक तृप्ति;
कहां मिलता इसमें
आत्मिक आनंद!
कहां है इसमें
स्वजनों का स्नेह!
बस छल ही छल ?
भागता रहता ताउम्र,
इंसान बुझाने अपनी प्यास!
यह मृगमरीचिका
भटकाती-उलझाती;
स्वर्ण मृग को पाने की चाह,
सदियों से उसे छलती जाती।
साम-दाम-दंड-भेद से
पाना चाहता वह तमाम सुख;
ये सुख-सुविधाएं,
छलती उसे निरंतर!
इनमें डूबता-उतराता,
भागता निरंतर;
बस मिलता उसे,
यांत्रिक जीवन;
मशीन बनकर!
कमाने-खाने में निकली उम्र;
विपत्ति में रह जाता अकेला,
तब समझ आता,
कि ये दुनिया है छलावा;
जहां साथ सब है स्वार्थवश!
पर हर कोई है अकेला,
अपनी पीड़ा को'
खुद ही पीता!!

अभिलाषा चौहान
स्वरचित मौलिक

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिसे देख छाता उल्लास

सवैया छंद प्रवाह

देखूं आठों याम