सुनो मेरे मन मितवा

मैं थाम तुम्हारा हाथ
छोड़ कर सबका साथ
चली आई ओ मितवा
निभाना प्रीत की रीत
सदा बन मेरे मनमीत
मैं गाऊं प्रेम के गीत
सुनो ओ मितवा
देना मेरा तुम साथ
रहे हाथों में सदा हाथ
तेरी बिंदिया चमके मेरे माथ
सुनो ओ मितवा
मैं बन जाऊं धडकन
तुम बन जाओ प्राण
न रहे हमारे बीच
कोई अहम की दीवार
सुनो ओ मितवा
लिए सात वचन जो साथ
हम निभायेंगे एक साथ
करेंगे पूरे सारे फर्ज
बस इतनी सी है अर्ज
सुनो मेरे मन मितवा

अभिलाषा चौहान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिसे देख छाता उल्लास

सवैया छंद प्रवाह

हिंदी भाषा और अशुद्धिकरण की समस्या