जीवन सत्य

जीवन ईश्वर की दी हुई अनमोल नियामत है । मनुष्य इस जीवन को खुशहाल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करता है किन्तु इसी कारण वह अपने जीवन को समस्याओं से युक्त भी कर लेताहै। यदि आज हम अपने जीवन को गंभीरता से देखे तो पता चलता है कि भौतिक सुख सुविधाएं भले ही इंसान अर्जित कर ले पर इंसानियत को नहीं अर्जित किया जा सकता, ये वो नैतिक मूल्य हैं जिनकी शिक्षा परिवार से बच्चों कोअपने आप मिलती है इसकी कोई किताब नहीं, यह एक विचारणीय प्रश्न है और समस्याओं का मूल कारण भी.

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिसे देख छाता उल्लास

सवैया छंद प्रवाह

देखूं आठों याम