मूक मन चंचल......



मूक मन चंचल मचलकर

माँगता ऐसे खिलौने

चाहिए बस चाँद तुझको

तारकों के ये दिठौने।


तू हठी शिशु सा लगे है,रूठता हर बात पर।

मानता कब बात अच्छी,लग रहे हैं तुझको पर।

पंख बिन उड़ता फिरे तू,चाहता तू क्या बता

रोक तुझको अब न पाऊँ,तू रहा मुझको सता।


कंटकों से दूर भागे

फूल के माँगे बिछौने

है भ्रमर सा तू सदा से

देखता सपने सलोने।


रास क्यों आता नहीं है,जो सदा से पास तेरे।

भागता फिरता सदा से,बंधनों के तोड़ घेरे।

टूटती उम्मीद रोए,कल्पना के पंख टूटे।

तू बधिर निष्ठुर छली है,फूँकते सब शंख फूटे।


ले रहा नित नव परीक्षा

नयन के भरते भगोने

अडिग बन कब तक रहूँगी

तू चला सबकुछ डुबोने।


अभिलाषा चौहान 



टिप्पणियाँ

  1. सच है जो पास होता है उससे तृप्ति नहीं होती , जो नहीं है उसी के पीछे इंसान भागता है या दुखी होता रहता है ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सहृदयआभार आदरणीया आपकी प्रेरणादायक प्रतिक्रिया हेतु

      हटाएं
  2. चंचल मन की अच्छी ख़बर ली है आपने! महान होते हैं वे लोग जो
    जो अपने मन को नियंत्रण में कर लेते हैं! सार्थक सृजन के लिए आपको बहुत-बहुत बधाइयाँ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सहृदय आभार आपकी सुंदर प्रतिक्रिया हेतु,सादर

      हटाएं
  3. ले रहा नव नित परीक्षा। जी हाँ अभिलाषा जी, सार तो है आपकी बात में। निश्चय ही प्रशंसनीय है आपकी यह काव्य-रचना। संभवतः 'नव नित परीक्षा' के स्थान पर 'नित नव परीक्षा' कहना व्याकरणीय दृष्टि से अधिक उपयुक्त होता।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सहृदय आभार आदरणीय आपकी प्रेरणादायक प्रतिक्रिया के लिए।अपने सही सुझाव दिया है , मैं सुधार करती हूँ।आप जिस प्रकार रचना का आस्वादन करते हैं,उससे मुझे नई ऊर्जा मिलती है,सादर

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सवैया छंद प्रवाह

जिसे देख छाता उल्लास

सवैया छंद- कृष्ण प्रेम